गुरुवार, 31 मार्च 2016

avantipur barodia mandir photographs

अवन्तिपुर बड़ोदिया स्थित हमारे समाज के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर का भ्रमण :- 


पिछले दिनों अवंतिपुर बड़ोदिया स्थित संवत १२७२ में हमारे पूर्वजो द्वारा निर्मित एवं सन १९९६ में श्री छोगालाल जी झवर द्वारा पुनर्निर्मित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन एवं भ्रमण का अवसर प्राप्त हुआ।  

इस अवसर पर इछावर, कन्नोद, सेवदा, बैजनाथ, मैना, खामखेड़ा, इंदौर,अहमदपुर के समाजबंधुओं के साथ हमारे समाज के कुलगुरु श्री व्यास जी एवं मंदिर के रख रखाव समिति के पदाधिकारियों से भेंट हुई एवं मंदिर व समीप के गांव में स्थित कृषि भूमि की वर्तमान स्थिति की जानकारी सभी को प्राप्त हुई।  

दोपहर में सेवदा में सभी समाजबंधुओं, महिलाओं एवं युवाओं की बैठक हुई जिसमे इस मंदिर को ऐतिहासिक धरोहर के रूप में समाज के आस्था स्थल एवं तीर्थ के रूप में विकसित करने की संभावनाओं पर विचार  गया। सभी उपस्थित समाज जनों ने इसकी आवश्यकता जताई एवं आगामी केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक अवंतिपुर बड़ोदिया में आयोजित करने का सुझाव दिया। 

इस विचार को  आगे बढ़ाते हुए वरिष्ठ समाजबंधुओं से चर्चा हुई और शासकीय स्तर पर इस पुरातन धरोहर को सहेजने एवं सँवारने के लिए सहयोग लेने पर चर्चाएं प्रारम्भ हो चुकी है।  आगामी के का का की बैठक में इस बिषय पर प्रमुखता से चर्चा की जाएगी एवं हमारे समाज के धरोहर को सहेजने के लिए प्रयास किये जायेंगे. 

आप इस बारे में क्या सोचते है, अवश्य अवगत कराएं। 
                      - जय महेश। 


बुधवार, 30 मार्च 2016

आभार 

अखिल भारतीय धा माहेश्वरी सभा की नवीन  केंद्रीय कार्यकारिणी चुनने  पर आप सभी समाजबंधुओं का हार्दिक आभार। वास्तव में समाज ने बड़ी जिम्मेदारी सौपी है और आपके विश्वास पर खरा उतरने का हमारी कार्यकारिणी पूरा प्रयास करेगी।  
कन्नौद में संपन्न चुनाव के उपरांत हमने विभिन्न समितियों का भ्रमण कर समाज बंधुओं से मिलकर उनकी अपेक्षाओं को जानने का प्रयास किया एवं उसी के अनुरूप कार्यकारिणी का गठन एवं आगामी कार्ययोजना का निर्धारण कर रहे हैं। 
इन सभी बिंदुओं पर अगले ब्लॉग में आपसे से विस्तार से चर्चा होगी। 

जय महेश।